आइएएस बनना चाहती
Advertisement
संजना बाला 95. 4 प्रतिशत लाकर बनी जिला टॉपर
आइएएस बनना चाहती है जिला टॉपर संजना लातेहार : सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा में जिला टॉपर संजना बाला ने कहा कि वह आइएएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहती है. उसने कहा कि वह अपने इस परिणाम से संतुष्ट है. इसका सारा श्रेय मेरे परिजनों का है. उसने बताया कि आइएएस अधिकारियों […]
है जिला टॉपर संजना
लातेहार : सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा में जिला टॉपर संजना बाला ने कहा कि वह आइएएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहती है. उसने कहा कि वह अपने इस परिणाम से संतुष्ट है. इसका सारा श्रेय मेरे परिजनों का है. उसने बताया कि आइएएस अधिकारियों को देखने के बाद उसके मन में आइएएस अधिकारी बनने की ललक और बढ़ जाती है. संजना बाला ने जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार की छात्रा है.
लातेहार : जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार की छात्रा संजना बाला (मनिका) ने वर्ष 2018 की सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा में सर्वाधिक 95.4 अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी है. वहीं विद्यालय की रिया सोनी 92.8 अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान पर रही. विद्यालय के प्राचार्य बीके मंडल ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यालय के कुल 80 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 73 उत्तीर्ण घोषित हुए. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 91.25 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि टॉप टेन में संजना बाला व रिया सोनी के अलावा ऋषभ रंजन 92, चंदन कुमार सिंह ने 91.8, विशाल कुमार ने 91.4, प्रभात कुमार ने 91.2, कृष्णा कुमार ने 90.6, मुस्कान भारती ने 89.4, अजय कुमार ने 89 एवं गीतांजलि कुमारी ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किये. प्राचार्य ने छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement