17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के आदेश पर लगी थी जेसीबी, होगी कार्रवाई

मनिका : प्रखंड की नामुदाग पंचायत के मानिकडीह गांव में विनोद यादव के कूप निर्माण में जेसीबी का इस्तेमाल होने के मामले को संज्ञान में लेकर लातेहार जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने शनिवार को निर्माण स्थल का जायजा लिया. लाभुक और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, कूप निर्माण में बड़े – बड़े पत्थर निकलने […]

मनिका : प्रखंड की नामुदाग पंचायत के मानिकडीह गांव में विनोद यादव के कूप निर्माण में जेसीबी का इस्तेमाल होने के मामले को संज्ञान में लेकर लातेहार जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने शनिवार को निर्माण स्थल का जायजा लिया. लाभुक और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, कूप निर्माण में बड़े – बड़े पत्थर निकलने के बाद ग्राम सभा के साथ मुखिया व वार्ड सदस्य के लिखित आदेश के बाद ही लाभुक ने कूप निर्माण में पत्थर लगाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया था.

मुखिया श्यामा सिंह ने कहा कि विशेष परिस्थिति में जेसीबी का प्रयोग किया जा सकता है. लाभुक द्वारा उप प्रमुख उमेश यादव से भी जेसीबी चलाने की लिखित अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने आदेश नहीं दिया था. उप प्रमुख उमेश यादव ने कहा कि मनरेगा में जेसीबी का उपयोग वर्जित है और यह मनरेगा कानून के खिलाफ है. बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि नामुदाग की मुखिया ने मनरेगा में मशीन का उपयोग करने का आदेश देकर कानून का उल्लंघन किया है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें