लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के डीही गांव में इसराफिल मियां ने पत्नी और बेटी की टांगी से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार देर रात की है. बेटी की शादी 22 अप्रैल को होनेवाली थी. बताया जा रहा है कि इसराफिल मियां का गांव की ही किसी महिला के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था.
कई बार मामले को पंचायत के जरिये सुलझाने की कोशिश भी की गयी, लेकिन बात नहीं बनी. अवैध संबंध को लेकर ही बुधवार की रात पति-पत्नी में विवाद हुआ. इसके बाद इसराफिल मियां ने घर में सोयी पत्नी और और बेटी की हत्या कर दी और खुद जहर खा लिया.