28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में लातेहार की किशोरी से दो वर्षों तक यौन शोषण, गर्भवती हुई पीड़िता

लातेहार : दिल्ली से रेस्क्यू कर लातेहार लायी गयी किशोरियों की लगातार हो रही काउंसलिंग में शनिवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ. जिला बाल संरक्षण इकाई (सीडब्लूसी )के कर्मियों ने रेस्क्यू कर लायी गयी किशोरियों में एक (उम्र 15 वर्ष) के बढ़ते पेट के संबंध में जब गत सोमवार को पूछताछ की, तो किशोरी ने तथ्यों […]

लातेहार : दिल्ली से रेस्क्यू कर लातेहार लायी गयी किशोरियों की लगातार हो रही काउंसलिंग में शनिवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ. जिला बाल संरक्षण इकाई (सीडब्लूसी )के कर्मियों ने रेस्क्यू कर लायी गयी किशोरियों में एक (उम्र 15 वर्ष) के बढ़ते पेट के संबंध में जब गत सोमवार को पूछताछ की, तो किशोरी ने तथ्यों का खुलासा किया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निलिसा कुमारी एवं सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष मुरारी झा ने समिति के वरीय सदस्य कमलेश को इसकी जवाबदेही सौंपा. श्री कमलेश अति सुदूरवर्ती बरखेता जंगल स्थित उक्त किशोरी के घर गये और मामले की पड़ताल की.

परिजनों ने उन्हें बताया कि उक्त किशोरी को दिल्ली के मालिक ने उससे घरेलू काम कराया और अपनी हवस का शिकार बनाया. उसके घर के मालिक और परिवार के अन्य पुरुष सदस्यों ने दो वर्षों तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. काउंसिलिंग टीम की अध्यक्षता कर रहे श्री झा ने महिला डीसीपीओ रीना कुमारी को उक्त किशोरी का मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया. 17 मार्च को जब अस्पताल ने उसके 30 सप्ताह की गर्भवती होने का प्रमाण पत्र दिया तो मामले का खुलासा हुआ. संज्ञान में आते ही एसपी प्रशांत आनंद को जानकारी दी गयी.

दिल्ली में लातेहार की…
श्री आनंद ने तत्क्षण जांच कर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश सदर थाना प्रभारी को दिया है. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि सात फरवरी को पीड़िता को रेस्क्यू कर यहां लाया गया था. उस समय से उसे सदर अस्पताल रोज ले जाया जा रहा है. लेकिन चिकित्सकों की उदासीनता से मामले की जांच नहीं हो पा रही थी. जब सख्ती से चिकित्सकों पर दवाब बनाया गया, तो किशोरी की अल्ट्रासाउंड करायी गयी और 30 सप्ताह के उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ.
श्री झा ने बताया कि इतने के बाद भी चिकित्सकों ने कोई दवा आदि उसे मुहैया नहीं करायी और न तो कोई टीका आदि ही लगाया है. उसे सुरक्षा के लिए गुरुकुल में रखा गया है. काउंसलिंग टीम में कमलेश, रीना कुमारी, खादिम अंसारी, मो इबरार खान, शांति कमलेश एवं मनोज कुमार सिंह (एलपीओ) शामिल थे.
सीडब्ल्यूसी के कर्मियों ने मामले का किया खुलासा, पीड़िता को भेजा गया गुरुकुल
सीडब्यूसी के संज्ञान पर एसपी ने शीघ्र की कार्रवाई, प्राथमिकी का दिया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें