10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिस बिल्डिंग में शुरू हुआ था नेतरहाट विद्यालय, स्कूल को लौटाया जायेगा

नेतरहाट : सीएम रघुवर दास अपने दो दिवसीय नेतरहाट दौरे के अंतिम दिन नेतरहाट अवासीय विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा “नेतरहाट विद्यालय झारखण्ड की शान है. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट स्कूल की शुरुआत शैले नाम की बिल्डिंग से हुई थी जो पूर्व में गवर्नर हाउस हुआ करता था. बाद में वहां […]

नेतरहाट : सीएम रघुवर दास अपने दो दिवसीय नेतरहाट दौरे के अंतिम दिन नेतरहाट अवासीय विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा “नेतरहाट विद्यालय झारखण्ड की शान है. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट स्कूल की शुरुआत शैले नाम की बिल्डिंग से हुई थी जो पूर्व में गवर्नर हाउस हुआ करता था. बाद में वहां पर उपायुक्त शिविर खोल दिया गया था. शैले भवन पूर्णतः लकड़ी से बना, है उसे सरकार स्कूल को वापस करेगी और उसे हेरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि स्कूल में नए ऑडिटोरियम में 800 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है. उच्च स्तरीय लाइट और साउंड सिस्टम से लैस होने के कारण यहां के बच्चों को इसका फायदा मिलेगा. रघुवर दास ने कहा, इस विद्यालय ने कई बड़ी हस्तियां दी हैं. शिक्षक ऐसी ही शिक्षा देते रहें जिससे यहां के बच्चे पहले अपने देश और अपने राज्य के बारे में सोचें जिससे सभी का भला हो.” मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में विश्वस्तरीय पढ़ाई होती है. बच्चे देश का भविष्य होते हैं, यही बच्चे कल अफसर बनेंगे और देश की तरक्की में भागीदार बनेंगे. उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा जिससे वे देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जब नेतरहाट आवासीय विद्यालय जैसी शैक्षणिक संस्था में आता हूँ तो मुझे होनहार छात्रों को देख कर नई ऊर्जा आती है, क्योंकि आप आने वाले भारत के कर्णधार हैं. गुरुकुल शिक्षा पद्धति को मैं आज साक्षात इस प्रांगण में देख रहा हूँ. इसके लिए आप सभी को बधाई देना चाहता हूं.”
उन्होंने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय, जिसका बीज 1954 में बोया गया था, आज एक वटवृक्ष बन गया है जो निरंतर फलफूल रहा है. ये स्कूल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के न्यू इंडिया के सपनों को आगे लेकर जा रहा है इस संस्थान ने ये सिद्ध किया है कि यहाँ कोई भेदभाव नहीं है. अच्छी शिक्षा हासिल करना सबका जन्मसिद्ध अधिकार है, ये स्कूल इस बात को सिद्ध कर रहा है. हमें ऐसी शिक्षा चाहिए जहां नैतिकता और ईमानदारी जीवन का हिस्सा बने. नेतरहाट स्कूल की ख्याति को देख कर तीन प्रमंडल में आवासीय स्कूल की स्वीकृति दे दी गयी है. जल्द उनका भी निर्माण होगा.
इंडोर स्टेडियम बनायी जायेगी
श्री दास ने कहा कि यहां जल्द से जल्द फिल्टर प्लांट बनाकर स्कूल को समर्पित किया जाएगा. इस स्कूल में सरकार इंडोर स्टेडियम भी बनाएगी. 2022 तक झारखण्ड के हर गांव तक पाइपलाइन से पानी पहुँचाया जाएगा, क्योंकि हमारी कई महिलाओं को पानी की कमी या दूषित पानी की वजह से बीमारियां होती है, ऐसा हम अब होने नहीं देंगे. सरकार यहां एक कृषि केंद्र और एक प्रशासनिक केन्द्र की भी स्थापना करेगी.
मुख्यमंत्री ने छात्रों से आवाहन किया कि आप अपनी प्रतिभा से इस राज्य और देश की सेवा ज़रूर करें, इस भावना से पढ़ाई करें और ज़िंदगी में आगे बढ़े. नेतरहाट विद्यालय इस राज्य का गौरव है और हमें इसमें और चार चांद लगाना है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel