लातेहार : झारखंड के अति उग्रवाद प्रभावित जिले लातेहार में नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले की बड़ी योजना बनायी थी. नक्सलियों ने 16 IED (इम्प्रोवाईज्ड एक्सप्लोसिव डिवाईस) के जरिये पुलिस दल को उड़ाने की साजिश रची थी. हालांकि, जिला पुलिस ने समय रहते नक्सलियों की इस साजिश का पता लगा लिया और विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया.
IN PICS : लातेहार जिला में आज कहीं नहीं मिलेगी दवा, एनएच-99 पर लगा है लंबा जाम, जानें क्या है मामला
पुलिस ने बताया है कि लातेहार जिला के लवांगरा जंगल से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. यह बताता है कि नक्सली अब भी हेरहंज के जंगलों में सक्रिय हैं और लगातार पुलिस को निशाना बनाने की फिराक में हैं. जिला पुलिस की इस सतर्क कार्रवाई के बाद पुलिस ने हेरहंज के जंगलों में सघन अभियान छेड़ दिया है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि जैसे-जैसे 31 दिसंबर करीब आ रहा है, नक्सली गतिविधियों में लगातार इजाफा हो रहा है. दरअसल, झारखंड सरकार ने तय किया है कि 31 दिसंबर तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करा लिया जायेगा. सरकारद्वारा तय डेडलाईन जैसे-जैसे करीब आ रही है, नक्सली वारदात बढ़ती जा रही है.
चतरा से गया के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने रेल लाइन बिछाने के लिए दिये 15 करोड़
लातेहार में बूढ़ा पहाड़ पर लगातार पुलिस और सुरक्षा बलों के अभियान के बावजूद नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं. पिछले दिनों नक्सलियों ने बूढ़ा पहाड़ पर लगातार विस्फोट कर यह जताने की कोशिश की थी कि राज्य को नक्सलवाद से मुक्त कराना पुलिस बलों के लिए आसान नहीं होगा.
बहरहाल, पुलिस का कहना है कि सरकार द्वारा तय डेडलाईन के भीतर राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करा लिया जायेगा. पुलिस महानिदेशक बार-बार नक्सलियों से कह रहे हैं कि वे मुख्यधारा में लौट आयें. सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठायें. जो लोग सरकार को चुनौती देंगे, पुलिस उन्हें बख्शेगी नहीं और समाज के हर दुश्मन को पुलिस की गोलियों का निशाना बनना होगा.