14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई भी गांव नहीं रहेगा विकास से वंचित : डीसी

लातेहार: गुरुवार को उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सदर प्रखंड के नरेशगढ़, कोने व बनबिरवा समेत अन्य कई गांव का दौरा किया. अपने दौरे के क्रम में उपायुक्त ने कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को उनका हक मिले इसके लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा […]

लातेहार: गुरुवार को उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सदर प्रखंड के नरेशगढ़, कोने व बनबिरवा समेत अन्य कई गांव का दौरा किया. अपने दौरे के क्रम में उपायुक्त ने कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को उनका हक मिले इसके लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि जिले में अब कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने जिले को बिचौलिया मुक्त करने की बात कही.

उपायुक्त ने ग्रामीणों से भी सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों से स्पष्ट कहा कि आप सभी को अगर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो सीधा मुझसे संपर्क करें. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री गुप्ता ने सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा व मध्याह्न भोजन योजना की जानकारी ली. मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक अनुज उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर समेंत कई अधिकारी उपस्थित थे.

उपायुक्त ने किया धरधरी नदी का निरीक्षण: योजनाओं के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता नरेशगढ़ स्थित धरधरी नदी पर ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर बनाये गये बांध का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने ग्रामीणों को सरकारी मदद करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर राशि दिलाने की बात कही. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि ग्रामीण इंजीनियर भागेश्वर भगत के नेतृत्व में बांध एवं नहर का निर्माण कराया जा रहा है. बांध एवं नहर बन जाने के बाद नरेशगढ़ व कोने समेत दर्जनों गांव के लगभग एक हजार एकड़ से भी अधिक भूमि सिंचित होगी.

कोने स्थित विद्यालय में 40 में से नौ बच्चे मिले उपस्थित : उपायुक्त कोने ¦ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर नामांकित 40 बच्चों में से मात्र नौ उपस्थित पाये गये. उपायुक्त विद्यालय का हालत देख कर काफी नाराज हुए. श्री गुप्ता ने जब बच्चों से जब पढ़ाई के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है. उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने एवं विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत को दिया.

18 का स्पेलिंग नहीं बता सके बच्चे: नरेशगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त श्री गुप्ता ने जब निरीक्षण के क्रम में बच्चों से 18 (एटीन) का स्पेलिंग पूछा तो विद्यालय के बच्चे उसका स्पेलिंग नहीं बता सके. इस पर उपायुक्त श्री गुप्ता ने विद्यालय के प्राचार्य को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बच्चों से मिलने वाले भोजन की भी जानकारी ली और खाने का भी निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें