Advertisement
उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्या सुन समाधान करने का दिया निर्देश
शुक्रवारीय जनता दरबार में दर्जनों मामले पहुंचे लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवारीय जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्या को सुन उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने अधिकारियों को सरकार के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं का लाभ दिलाने के […]
शुक्रवारीय जनता दरबार में दर्जनों मामले पहुंचे
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवारीय जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्या को सुन उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.
उपायुक्त ने अधिकारियों को सरकार के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. जनता दरबार में बारेसाढ़ निवासी अरुण प्रसाद ने आवेदन देकर उपायुक्त को बताया कि उन्हें ब्लड कैंसर हो गया है, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं है. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे को पैसे में खर्च होनेवाली राशि का प्राक्कलन जमा कर पैसे दिलाने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के मोंगर निवासी भुनेश्वर साव ने गांव के ही धनेश्वर भुइयां के घर के समीप बने आहर मरम्मत करवाने की मांग की. उपायुक्त ने बीडीओ व लघु सिंचाई के विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सदर प्रखंड के भोला प्रसाद ने ग्राम हुटार भूमि समतलीकरण को लेकर आवेदन दिया, जिस पर उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. जनता दरबार में विद्यालय में नामांकन व पेंशन समेत दर्जनों मामले आयें, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर डीएसओ शैल प्रभा कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निलिसा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व अमीना उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement