17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच शिविर में मोतियाबिंद के 28 रोगी मिले, 20 को होगा ऑपरेशन

चंदवा: निरामया अस्पताल कोकर (रांची) व जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ रांची इस्ट के बैनर तले चंदवा में गुरुवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में प्रोजेक्ट चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम ने रोगियों के आंखों की जांच की. […]

चंदवा: निरामया अस्पताल कोकर (रांची) व जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ रांची इस्ट के बैनर तले चंदवा में गुरुवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में प्रोजेक्ट चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम ने रोगियों के आंखों की जांच की. शिविर में रांची से आये चिकित्सक लवकेश सिंह चौधरी, सुमित कुमार के अलावा एएनएम दिव्या तिर्की व रजनी तिर्की ने 50 लोगों की नेत्र जांच की.

28 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये. उक्त सभी लोगों का ऑपरेशन नि:शुल्क सोमवार 20 नवंबर को सदर अस्पताल लातेहार में किया जायेगा. मरीजों को आधार कार्ड समेत अन्य चीजें साथ लाने की बात कही गयी है. श्री गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार 17 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में लोगों की नेत्र जांच की जायेगी. मनिका के रोगियों का ऑपरेशन लातेहार में मंगलवार 21 नवंबर को किया जायेगा. वहीं शनिवार 18 नवंबर को बालूमाथ सीएचसी में रोगियों की नेत्र जांच की जायेगी.

बालूमाथ के रोगियों का ऑपरेशन लातेहार में बुधवार 22 नवंबर को किया जायेगा. पूरे कार्यक्रम में क्लब के चेयरमैन (निरामया) अजित कोठारी, प्रोजेक्ट चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गुप्ता, चेयरमैन अमरजीत गिरधर व अध्यक्ष नेमी चंद्र अग्रवाल का बहुमूल्य योगदान रहा है. श्री गुप्ता ने बताया कि नेत्र जांच के अलावा क्लब के बैनर तले नि:शुल्क कृत्रिम अंग जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की देखरेख व प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी श्याममूर्ति गुप्ता संभाल रहे हैं. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा मारवाड़ी युवा मंच लातेहार के लोगों का सराहनीय योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें