10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान

गारू (लातेहार): नक्सलियों को घेरने के उद्देश्य से विगत दस दिनों से दो राज्यों की पुलिस बूढ़ा पहाड़ की घेराबंदी कर अब तक का सबसे बड़ा अभियान चला रही है. यह अभियान झारखंड के लातेहार, गढ़वा व छत्तीसगढ़ के बलरामपुर एवं सरगुजा जिले की सीमा से लगे जंगलों व पहाड़ों पर चलाया जा रहा है. […]

गारू (लातेहार): नक्सलियों को घेरने के उद्देश्य से विगत दस दिनों से दो राज्यों की पुलिस बूढ़ा पहाड़ की घेराबंदी कर अब तक का सबसे बड़ा अभियान चला रही है. यह अभियान झारखंड के लातेहार, गढ़वा व छत्तीसगढ़ के बलरामपुर एवं सरगुजा जिले की सीमा से लगे जंगलों व पहाड़ों पर चलाया जा रहा है.

झारखंड एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य अरविंद जी एवं सुधाकर समेत करीब दो सौ नक्सलियों के होने की सूचना पर अब तक का सबसे बड़ा पुलिस अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से चला रही है.

अभियान की मॉनिटरिंग दोनों राज्यों के डीआइजी एवं आइजी स्तर के पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है. अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, विशेष प्रशिक्षित जैप के करीब दो हजार पुलिस बल के जवान लगे हुए हैं. अभियान में पहली बार बीएसएफ के जवानों के भी लगाये जाने खबर है. मगर दस दिनों के अभियान के बावजूद अब तक पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिलने की सूचना नहीं है. पुलिस के जवान सुदूरवर्ती व दुरूह जंगलों में नक्सलियों के खाक छान रहे हैं.
एक खबर के अनुसार, बूढ़ा पहाड़ के चारों ओर नक्सलियों ने अपनी सुरक्षा के लिए प्रेशर बम लगाया है. बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जंगली हाथी एवं अभियान के दौरान सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते की मौत भी हो चुकी है. महुआडांड़ के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने इस अभियान के बारे में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें