10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक हैं वल्लभ भाई पटेल

लातेहार: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रात: छह बजे से विभिन्न स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद पूर्वाह्न आठ बजे से शहर के थाना चौक स्थित कारगिल पार्क से रन फोर यूनिटी का आयोजन […]

लातेहार: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रात: छह बजे से विभिन्न स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद पूर्वाह्न आठ बजे से शहर के थाना चौक स्थित कारगिल पार्क से रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया.
इसका शुभारंभ उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कारगिल पार्क में स्थापित सैनिक की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया. रन फोर यूनिटी कारगिल पार्क से आरंभ होकर शहर के मुख्य पथ होते हुए समाहरणालय पहुंची. यहां पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह व पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम समेत जिला प्रशासन के अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पांजलि की गयी.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतीक हैं. उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से देश के लिए अपना जीवन को समर्पित किया. उन्होंने कहा था कि एकता के बिना जन शक्ति नहीं हो सकती. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि लौह पुरुष पटेल ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता कायम करने के लिए पूरे देश वासियों को एकजुट होकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की थी, जिसका प्रतिफल हुआ कि ब्रिटिश सरकार को भारत छोड़ना पड़ा. उपायुक्त श्री गुप्ता ने इस दौरान पूरे जिले वासियों से देश, राज्य एवं जिला के विकास में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की. कार्यक्रम में जिला 20 सूत्री समिति उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीएम जयप्रकाश झा, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, एलआरडीसी जितेंद्र सिंह मुंडा, एसडीपीओ अनुज उरांव, डीएसपी एम रहमान, एनडीसी प्रिंस गुडविल कुजूर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, राकेश कुमार दुबे, ध्रुव कुमार पांडेय, प्रेमचंद पांडेय कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें