जबकि संरक्षक मंडली में विगन प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण पांडेय, महेंद्र सिंह, कृष्णा प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद, राकेश कुमार दुबे, अमोद प्रसाद, कुमोद प्रसाद, लक्ष्मण यादव, नरेश लाल रवि, नारायण प्रसाद, भुनेश्वर राम व निरंजन को समिति का संरक्षक बनाया गया है.
Advertisement
महापर्व की तैयारी शुरू: विभिन्न प्रखंडों में छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू की गयी, जेसीबी से नदी किनारे बनाया जा रहा घाट
लातेहार:शहर के श्री सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यनगरी ने छठ पूजा की तैयारी प्रारंभ कर दी है. इससे पहले स्थानीय लोगों की बैठक विगन प्रसाद के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में सुरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि सुनील प्रसाद को महामंत्री, शिव प्रसाद गुप्ता एवं राजू प्रसाद […]
लातेहार:शहर के श्री सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यनगरी ने छठ पूजा की तैयारी प्रारंभ कर दी है. इससे पहले स्थानीय लोगों की बैठक विगन प्रसाद के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में सुरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि सुनील प्रसाद को महामंत्री, शिव प्रसाद गुप्ता एवं राजू प्रसाद को कोषाध्यक्ष, पप्पू गुप्ता, गणेश राम, सूरज कुमार, धमेंद्र दास व रणधीर दास को उपाध्यक्ष, पंकज पांडेय, बादल कुमार, बिट्टू कुमार सिंह व चंदन प्रसाद को मंत्री बनाया गया है.
पूजा समिति द्वारा औरंगा नदी स्थित छठ घाट की साफ सफाई प्रारंभ कर दी गयी है. जेसीबी मशीन लगा कर नदी में मेड़ बनाया जा रहा है, ताकि घाटों को दुरुस्त रखा जा सके. पूजा समिति द्वारा औरंगा नदी घाट से बाइपास चौक तक तकरीबन एक किलोमीटर तक आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जा रहे हैं. समिति के सदस्यों द्वारा शहर में अर्थसंग्रह भी किया जा रहा है. अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद गुप्ता ने इस पूजा में तन मन व धन से सहयोग करने की अपील शहरवासियों से की है. इसके अलावा गिजनियांटाड़ छठ पूजा समिति एवं रेलवे स्टेशन स्थित छठ घाट की साफ सफाइ समिति के स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement