उसकी पहचान आशिक अंसारी पिता जुनाब अंसारी (हीरही, लोहरदगा) के रूप में की गयी है. इस संबंध में पुनि श्री पांडेय ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा चंदवा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना पर तत्काल छापामारी टीम का गठन किया गया. इसमें एसआइ प्रभाकर मुंडा, नागेंद्र शर्मा, सुरेश सिंह के अलावा अभय सिंह, डीके तिवारी व नौशाद खान शामिल थे. एनएच 75 स्थित बोरसीदाग खेल मैदान के समीप ही एक साइकिल सवार को दबोचा गया. इसके पास दो सफेद झोले में मांस व तराजू-बटखरा बरामद किया गया है.
पशु चिकित्सक अजय कुमार ने प्रतिबंधित मांस की पुष्टि की है. चंदवा थाना कांड संख्या 124/17 की धारा 12(1) गोवंशीय सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को लातेहार जेल भेज दिया गया है. उक्त व्यक्ति ने कई बार लोहरदगा से चंदवा आकर मांस का अवैध कारोबार करने की बात स्वीकारी है. इस संबंध में श्री पांडेय ने स्पष्ट कहा कि गौवंशीय पशु हत्या कानूनन अपराध है. इस के मांस का व्यापार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.