29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वीं वित्त योजना में हो रही है अनियमितता, जंगल में बनेगी नाली

लातेहार: सदर प्रखंड के मनाग ग्राम में जंगल में नाली का निर्माण कराने की योजना पारित की गयी है. योजना पारित होते ही निर्माण कार्य के लिए सामग्रियां भी योजना स्थल पर गिरायी जा रही है. मालूम हो कि मतनाग ग्राम मार्ग के किनारे तकरीबन तीन लाख रुपये की लागत से आठ सौ फीट नाली […]

लातेहार: सदर प्रखंड के मनाग ग्राम में जंगल में नाली का निर्माण कराने की योजना पारित की गयी है. योजना पारित होते ही निर्माण कार्य के लिए सामग्रियां भी योजना स्थल पर गिरायी जा रही है. मालूम हो कि मतनाग ग्राम मार्ग के किनारे तकरीबन तीन लाख रुपये की लागत से आठ सौ फीट नाली का निर्माण कराया जाना है, जहां एक भी घर नहीं है.

पीसीसी सड़क है, जिसकी ढाल इतनी है कि एक बूंद पानी भी सड़क पर नहीं ठहरती है. परसही पंचायत के कई गांवों में इस तरह का नाली का निर्माण कराया जाना है. तकरीबन 15 लाख रुपये मुखिया ने 14 वीं वित्त से नाली निर्माण के लिए सुरक्षित रखा है.ग्रामीणों का कहना है कि 14 वीं वित्त की राशि की बंदरबांट की जा रही है. प्राक्कलन को दरकिनार करके अनाप शनाप खर्च किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इस योजना के तहत जिले के 71 मुखियाओं ने अपने अपने पंचायत क्षेत्रों मे सोलर स्ट्रीट लाईट का क्रय किया है. जिसमें जेरडा के मापदंडों को दरकिनार करके महंगी दर से खरीदी का मेमो लगाया गया है. जब इसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली तो सभी 71 मुखियाओं को दोषी पाया गया था उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रतिवेदित किया गया है. जो सरकार स्तर पर लंबित है और अब धड़ल्ले से नाली निर्माण की योजना पारित कराया रहा है और तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें