14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेक्रेड हार्ट स्कूल में मना विश्व हिंदी दिवस

हिंदी के विकास के लिए साझा प्रयास जरूरी

झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में शनिवार को विश्व हिंदी दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, एसटीएनसी सुभय कुमार और को-ऑर्डिनेटर आशुतोष गौतम की देखरेख में हुआ. कार्यक्रम के दौरान हिंदी शिक्षक मनोज पांडेय, कुरेश शर्मा और सुनील पाठक ने हिंदी को विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ानेवाली भाषा बताया. उन्होंने हिंदी के विकास में सामूहिक प्रयास किये जाने की जरूरत बतायी. प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि अब हिंदी का प्रसार विदेश में भी होने लगा है. उन्होंने कहा कि विश्व भाषा संगठन द्वारा दुनिया में सर्वाधिक बोली जाने वाली आठ भाषाओं की सूची तैयार की गयी है, जिसमें हिंदी भी शामिल है. मौके पर अपने-अपने विचार साझा करने के लिए रजनी बाला, सीमा जैन, सोमा पाल, कुंतल जेठवा, सरोज पांडेय, रूबी कुमारी वर्मा, लवली कुमारी, अनुष्का शर्मा, कामिनी सहाय, सुनील पाठक, सुभय कुमार, लता सिन्हा, किशोर कुणाल, पूजा सलूजा, सुपर्णा डे और मनोज पांडेय को सर्टिफिकेट भी दिया गया. इस अवसर पर शगुफ्ता परवीन, सतीश कुमार, फैयाज कैशर, भोला कुमार, रणजीत सिंह, संजय कुमार, रमेश कुंज, राहुल कुमार, टिंकू कुमार, सुमित साव, प्रियंका कुमारी गुप्ता, प्रियंका सिंह, स्वीटी सिन्हा, राधा सिंह, प्रियंका मित्रा विश्वास, संयुक्ता बिद, प्रियंका कुमारी, अलका सिंह, सपना शर्मा, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, दीक्षा सिंह, अनमोल रतन, विशाल आनंद, चंदन पांडेय, शाहिद आलम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel