14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहनोई ने पत्थर से वार कर की थी सुभाष की हत्या

24 घंटे के अंदर सुभाष राणा हत्याकांड का किया खुलासा

उदभेदन. 24 घंटे के अंदर सुभाष राणा हत्याकांड का किया खुलासा : मृतक की पत्नी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने से हुई थी मारपीट कोडरमा बाजार. पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो बाजार में हुए सुभाष राणा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. घटना के 24 घंटे के अंदर हत्याकांड के आरोपी मृतक के बहनोई राजारायडीह मरकच्चो निवासी गौतम राणा (पिता राजेंद्र राणा) को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बताया कि आठ जनवरी की रात को पिपचो बाजार में एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस मिली थी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लिया. बाद में शव की पहचान बेको जयनगर निवासी सुभाष राणा के रूप में हुई. घटना को लेकर मृतक की पत्नी संजू देवी के बयान पर जयनगर थाना में मामला दर्ज किया गया. डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी गौतम राणा को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटना के दिन सुभाष राणा ने अपने बहनोई गौतम राणा तथा गौतम राणा के फुफेरे भाई श्यामसुंदर राणा व विनोद यादव के साथ पिपचो बाजार में शराब का सेवन किया था. इसके बाद श्यामसुंदर राणा और विनोद राणा वहां से चले गये. उन दोनों के जाने के बाद सुभाष राणा और गौतम राणा ने फिर दुकान से शराब खरीदी और उसका सेवन किया. इसी दौरान गौतम राणा ने सुभाष राणा की पत्नी के विषय में अश्लील व गंदी बातें की, जिससे दोनों में मारपीट हो गयी. इसी बीच गौतम राणा ने सुभाष राणा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे सुभाष राणा की मौत हो गयी. डीएसपी ने बताया कि जिस पत्थर से सुभाष राणा की हत्या की गयी थी, पुलिस ने उस पत्थर को बरामद कर लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी श्री सिंह के अलावा पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, थाना प्रभारी उमानाथ सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel