14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिग्री महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह

इस दौरान प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति को विश्व भर में प्रसिद्ध किया

स्वामी विवेकानंद के विचार और आदर्श प्रेरणास्त्रोत

चंदवारा. डिग्री महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती मनायी गयी. इस दौरान प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति को विश्व भर में प्रसिद्ध किया, उनके विचार और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं. हजारीबाग विवेकानंद युवा महामंडल के प्रतिनिधि गजानन पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपना जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित किया. उन्होंने 1893 में विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपने भाषण से विश्व को प्रभावित किया. मौके पर कॉलेज में अखिल भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा परीक्षा का भी आयोजन किया गया.

पुस्तकालय विकास समिति की टीम के साथ बैठक

कोडरमा बाजार. झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय समिति शनिवार को कोडरमा पहुंची और स्थानीय परिसदन भवन में समिति की सभापति सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिले में संचालित सरकारी एवं गैरसरकारी पुस्तकालयों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. बैठक में सभापति द्वारा पुस्तकालयों के समुचित विकास, प्रखंड स्तर पर पुस्तकालयों के अधिष्ठापन, ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता, बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम को लेकर परिवहन विभाग को दिशा निर्देश दिया गया. अन्य कार्यों को लेकर भी निर्देश दिया. समिति के सभापति ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी सकारात्मक सोच और आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास के लिए काम करें. मौके पर समिति के सदस्य सह तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, डुमरी विधायक जयराम महतो, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, डीडीसी रवि जैन, डीएफओ सौमित्र शुक्ला, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीएसओ प्रदीप शुक्ला ,डीसीएलआर ओमप्रकाश मंडल, डीइओ अविनाश राम समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel