डोमचांच.नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर स्थित एक पोल निर्माण फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर मोहन कुमार (55) तार के बंडल के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वह बिहार के भभुआ का रहनेवाला है. घटना रविवार को दिन के करीब 12 बजे घटी. जानकारी अनुसार पहाड़पुर स्थित पोल बनानेवाले प्लांट में पोल बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला लोहे के तार का बंडल लदा एक ट्रक आया था. इसे मोहन कुमार व प्लांट के अन्य मजदूर अनलोड कर रहे थे. तार के बंडल को हाइड्रा की मदद से उतारा जा रहा था. इसी बीच एक बंडल का संपर्क हाइड्रा से छूट गया और मोहन बंडल की चपेट में आ गया. घायल मजदूर को कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

