कोडरमा बाजार. पंजाब होटल के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला ढोढाकोला निवासी 30 वर्षीया शकीना परवीन (पति मो जफर) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया गया कि महिला अपने परिजन के साथ बाइक से ढोढाकोला से झुमरी तिलैया जा रही थी. इसी क्रम में पंजाब होटल के समीप किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.
बोलेरो पलटने से दो घायल, एक रिम्स रेफर
कोडरमा बाजार. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो अहरा के समीप सोमवार की दोपहर को अनियंत्रित बोलेरो पलट गया. इस घटना में झरकी बिशुनपुर निवासी 12 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी (पिता मुरारी सिंह) और गझंडी निवासी 20 वर्षीय अनिल कुमार (पिता अरुण साव) घायल हो गये. बताया गया कि बोलेरो में सवार 10 लोग झरकी बिशुनपुर से बरकट्ठा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. महतो आहर पहुंचते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया. दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां लक्ष्मी कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है