36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जान देंगे, पर जमीन नहीं

डीवीसी प्रबंधन द्वारा केटीपीएस में 1600 मेगावाट के विस्तारीकरण कार्य को लेकर पिपराडीह स्टेशन से डीवीसी प्लांट तक सिंगल रेल लाइन बिछाने की योजना को लेकर डीवीसी के वरीय प्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर के नेतृत्व में सर्वे का कार्य शुरू हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जयनगर. डीवीसी प्रबंधन द्वारा केटीपीएस में 1600 मेगावाट के विस्तारीकरण कार्य को लेकर पिपराडीह स्टेशन से डीवीसी प्लांट तक सिंगल रेल लाइन बिछाने की योजना को लेकर डीवीसी के वरीय प्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर के नेतृत्व में सर्वे का कार्य शुरू हुआ. इसके विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को हरली चौक पर धरना दिया़ इसमें पूर्व विधायक जानकी यादव, जिप सदस्य महादेव राम, कांको मुखिया श्यामदेव यादव, पंसस रामप्रसाद यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय आदि शामिल हुए. मौके पर नेताओं व ग्रामीणों ने कहा कि जान देंगे पर रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन नहीं देंगे़ डीवीसी का विस्तारीकरण बंद होना चाहिए. रेलवे लाइन बिछाने से पिपराडीह, बंदाचक, हरली बिरसोडीह, चमगुदोखुर्द, तेतरचक, डुमरडीहा गांव की खेती योग्य जमीन और सड़क के किनारे बसे घर व दुकानों को नुकसान होगा. इस अवसर पर पर मोहन यादव, छोटू यादव, क्यूम अंसारी, विनोद यादव, पंकज यादव, मो शकील, ललिता, रफीक अंसारी, हीरा यादव, सुनीता देवी, अंजु देवी, मजवा खातून, उर्मिला देवी, रसीदा खातून, अनिता देवी, बसंती देवी, जोहरा खातून, मोहनी देवी, शकीला खातून, द्रोपती, मरियम खातून सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel