जयनगर. ग्रामीणों की मांगों के बाद रेल प्रशासन ने तिलोकरी में लोगों के आवागमन के लिए अंडरपास तो बना दिया, लेकिन निर्माण कार्यों में गडबडी का खामियाजा आसपास के ग्रामीण भुगत रहे हैं. संवेदक की ओर से जल निकासी की व्यवस्था नहीं करने और ढलान पर होने के कारण चारों तरफ का पानी अंडरपास में जमा हो जा रहा है, जिससे लोगों का अंडरपास से आवागमन बाधित हो गया है. अंडरपास में भारी मात्रा में पानी भरा रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है