18कोडपी19 सड़क पर डाला गया मिट्टी. 18कोडपी20 रोष जताते ग्रामीण. प्रतिनिधि सतगावां. थाना क्षेत्र के मोहनपुर में मुख्य सड़क पर मिट्टी डालकर कब्जा कर लेने का मामला सामने आया है. सड़क पर कब्जा करने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के दो लोगों पर सड़क पर अवैध तरीके से मिट्टी डालकर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. मिट्टी डालने से मुख्य सड़क पर तालाब जैसा नज़ारा बन चुका है जिसे लेकर वहां पर तनाव व्याप्त है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. राहगीर शमाली राय, रत्नेश कुमार, मकसूद आलम, अब्दुल कूदस, मोहम्मद साहबजान, मोहम्मद नासिरउद्दीन, मनोज प्रसाद यादव, मोहम्मद कमाल, मुन्ना जाफर, मोहम्मद तौफिक, प्रवेश यादव, अरबिंद कुमार, सूली राय आदि ने बताया कि पांच वर्षों पूर्व यह सड़क ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनवायी गयी थी, लेकिन मोहनपुर गांव के ही दबंगों द्वारा सड़क पर अवैध तरीके से मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया गया है, जिससे मुख्य सडक पर तालाब जैसा नज़ारा हो गया है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द मुख्य मार्ग को खाली करवाया जाये. मौके पर श्यामली राय, रत्नेश कुमार, मकसूद आलम, अब्दुल कूदस, मोहम्मद साहबजान, मोहम्मद नासिरउद्दीन, मनोज प्रसाद यादव, मोहम्मद कमाल, मुन्ना जाफर, मोहम्मद तौफ़ीक़, प्रवेश यादव, अरबिंद कुमार, सूली राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

