14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद उमाचरण पासवान को दी गयी श्रद्धांजलि

शहीद उमाचरण पासवान का प्रथम शहादत दिवस पैतृक गांव भखरा में सोमवार को मनाया गया.

सतगावां. किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुए झड़प में सीआरपीएफ में एसआइ के पद पर कार्यरत शहीद उमाचरण पासवान का प्रथम शहादत दिवस पैतृक गांव भखरा में सोमवार को मनाया गया. शहीद स्मारक स्थल पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने कहा कि शहीद उमाचरण पासवान की शहादत पर सतगावां के साथ देश को गर्व है. उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि भखरा गांव सैनिकों का गांव है. यहां के दो जवान भारत माता की सेवा करते शहीद हो गये. जिस गांव ने 42 जवानों को राष्ट्र सेवा के लिए दिया है, वहीं शहीद उमाचरण पासवान के परिजन मान सिंह पासवान ने कहा कि शहादत के एक वर्ष पूरा होने के बावजूद शहीद उमाचरण पासवान के नाम पर न तो स्मारक स्थल बना और न ही विद्यालय का नामकरण हुआ. शहीद के नाम पर तोरणद्वार भी नहीं बना, जो काफी दुखद है. शहीद उमाचरण पासवान के पुत्र राजू कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए गांव में उनका स्मारक बनाकर प्रतिमा लगाने की मांग की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह जिला परिषद प्रतिनिधि धनंजय यादव, समाजसेवी रामावतार चौधरी, मनोज भगत, गौत्तम पासवान, यमुना पासवान, जितेंद्र पासवान, शिवनाथ पासवान, राजू कुमार, करण पासवान, सरयू पासवान, सतेंद्र पासवान, योगेंद्र पासवान, कल्याण पासवान, देवनारायण पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel