कोडरमा. बिरसा संस्कृति भवन में कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल कोडरमा-सह-नोडल पदाधिकारी, सप्तम लघु सिंचाई गणना के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण सप्तम् लघु सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना तथा प्रथम स्प्रिंग (झरना) गणना के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंड स्तर के प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त ऋतुराज ने दीप प्रज्वलित कर की. उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण राज्य एवं केंद्र सरकार की जल प्रबंधन रणनीति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक इस प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

