6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी में न हो पानी की किल्लत, अभी से व्यवस्था सुधारें

जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्बाध रूप से पेयजलापूर्ति को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई.

कोडरमा बाजार.जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्बाध रूप से पेयजलापूर्ति को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. इसमें समिति के पदाधिकारियों के अलावा नगर निकायों के पदाधिकारी व प्रखंडों के बीडीओ शामिल हुए़ मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में गर्मी की शुरुआत हो गयी है़ ऐसे में पेयजलापूर्ति की समुचित व्यवस्था को दुरुस्त करें, ताकि आम लोगों को पेयजल की किल्लत न हो. संबंधित विभाग के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी चापानल बेहतर हालात में हों. खराब चापानलों की मरम्मत करायें. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ गर्मी के दिनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के समक्ष पेयजल संकट न हो, बल्कि उन्हें निर्बाध रूप से पेयजल उपलब्ध हो. बैठक में डीडीसी ऋतुराज, डीपीओ अनूप कुजूर, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार सिंह, नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा, अंकित कुमार, प्रखंडों के बीडीओ आदि मौजूद थे़

पेयजल समस्या के समाधान को लेकर बनाया गया नियंत्रण कक्ष

बैठक के दौरान गर्मी के मौसम में पेयजल संकट की समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया़ साथ ही नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया़ इसमें दीपक कुमार कनीय अभियंता 7541920901, सहायक विशाल कुमार 7269057933 और अनिल कुमार 6299093017 शामिल हैं. नियंत्रण कक्ष का प्रभारी दीपक कुमार को बनाया गया है़ उपायुक्त ने कहा कि जहां भी पेयजल से संबंधित कोई समस्या हो तो नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी को इसकी सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel