झुमरीतिलैया. मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख त्योहार ईद में अब कुछ दिन शेष बचे हैं. ऐसे में बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है़ ईद को लेकर भारी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए तिलैया बाजार पहुंच रहे हैं. खरीदारों की भीड़ से बाजार में रौनक आ गयी है़ जानकारी के अनुसार वर्तमान में मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र माह रमजान चल रहा है़ रमजान माह में लोग रोजा रख रहे हैं. रमजान के अंतिम दिन ईद का त्योहार मनाया जायेगा़ इस बार ईद संभवत: 31 मार्च को होगी़ हालांकि, यह चांद के दीदार पर निर्भर करेगा़ ईद में अब कुछ दिन बचे हैं तो मुस्लिम समुदाय इस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है़ दूसरी ओर दावत-ए-इफ्तार भी आयोजन हो रहा है़ दावत-ए-इफ्तार के आयोजन के बीच जिले भर में ईद के लिए बाजार सज चुकी है़ शहर के मुख्य बाजार से लेकर चौक चौराहों में ईद की रौनक दिखने लगी है़ बाजार में कई स्थायी व अस्थायी दुकानें सेवई और लच्छा से सजी हुई है. वहीं कपड़े और जूते-चप्पलों की दुकानों में भी ईद स्पेशल कलेक्शन उपलब्ध है़ सेवई विक्रेता मो फुरकान ने बताया कि बाजार में कई प्रकार की सेवई, फालूदा, खुमारी, लच्छा आदि उपलब्ध है. सेवई 130 से 220 रुपये किलो तक में बिक रहा है़ वहीं कपड़ा विक्रेता मो फजल ने बताया कि ईद में अब कुछ दिन ही रह गये हैं. ऐसे में सभी लोग बाजार में नये कपड़े, जूते-चप्पल, टोपी आदि की भरपूर खरीदारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है