झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित शिव शक्ति नगर में एक निर्माणाधीन मकान में मंगलवार की अहले सुबह चोरी की घटना घटी. जेजे कॉलेज में स्टोर इंचार्ज राजेश कुमार (पिता- स्व जीतन राम) के घर के कमरे में रखे बक्सा से चोर करीब 25 हजार नकद, चांदी का एक पायल व चेन की चोरी कर फरार हो गये. पीड़ित राजेश की पत्नी रीना कुमारी ने बताया कि वह परिवार के साथ किराये पर बगल के मकान में रहते हैं. नये मकान का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. सुबह करीब पांच बजे कुछ आवाज सुनायी दी. जब मकान के तरफ वह गयी, तो एक युवक को भागते दिखा. अंदर जाने पर बक्सा खुला था, वहीं सामान बिखरे थे. हड़बड़ी में भागते समय चोर का चप्पल वहीं छूट गया. घटना को लेकर राजेश ने तिलैया थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

