कोडरमा बाजार. पीएमश्री परियोजना बालिका उवि में गुरुवार को जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन हुआ. उदघाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव और डीडीसी रवि जैन ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन में जिले भर से आये मुखियाओं को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज को सुदृढ़ करने और गांव के विकास में आप सभी की अहम भूमिका है. उन्होंने मुखियाओं से मुखिया 2.0 पहल में सहयोग करने और अपने-अपने क्षेत्रों में शैक्षिक जागरूकता बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर जन भागीदारी से शिक्षा में उल्लेखनीय सुधार संभव है. डीडीसी रवि जैन ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष बल देते हुए कहा कि आपलोगों के सार्थक पहल से पंचायतों में शिक्षा के स्तर को काफी बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने मुखियाओं से कहा कि स्कूल से बाहर रहनेवाले बच्चों को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने का पहल करें. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश बैठा, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

