10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ विरेंद्र से मारपीट मामले में बुधवार को बंद रहेंगे क्लिनिक, आईएमए कोडरमा ने लिया फैसला

Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ विरेंद्र कुमार के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के विरोध में जहां शुरू दिन से ही डॉक्टरों के अलावा राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की. मंगलवार देर शाम को इस मामले को लेकर डॉक्टरों के संघ आईएमए की बैठक हुई. बैठक में बुधवार को सभी क्लीनिक को बंद रखने का ऐलान किया गया.

Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ विरेंद्र कुमार के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के विरोध में जहां शुरू दिन से ही डॉक्टरों के अलावा राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की, वहीं सोमवार देर शाम को ही पुलिस ने डाॅ विरेंद्र कुमार पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर दिया. खुद आरोपों में घिरे इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर के बयान पर तिलैया थाना में कांड संख्या 128/20 दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को डाॅ विरेंद्र भी घटना को लेकर केस दर्ज कराने आवेदन लेकर थाना पहुंचे, पर यह रजिस्टर्ड नहीं हुआ था.

मंगलवार देर शाम को इस मामले को लेकर डॉक्टरों के संघ आईएमए की बैठक हुई. बैठक में बुधवार को सभी क्लीनिक को बंद रखने का ऐलान किया गया. हालांकि, आपातकालीन सेवा जारी रहेगी. डॉक्टरों ने एक स्वर में इस घटना की निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की.

अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. पुलिस ने बर्बरता की हद पार कर दी है. सभी दोषी पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी होनी चाहिए. मौके पर सचिव डाॅ सुजीत कुमार राज, डाॅ एचडी सिंह, डाॅ नरेश पंडित, डाॅ आरपी शर्मा, डाॅ अभिजित राय, डाॅ आरके दीपक, डाॅ अजय कुमार, डाॅ रमन कुमार, डाॅ रंजीत कुमार, डाॅ उपेंद्र भदानी, डाॅ विरेंद्र कुमार, डाॅ सागर मनी, डाॅ रंजीत वर्णवाल, डाॅ आकाश नारायण, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ उपेंद्र, डाॅ प्रवीण कुमार, डाॅ विकास चंद्रा, डाॅ प्रमोद कुमार, डाॅ परिमत तारा आदि मौजूद थे.

इंस्पेक्टर ने अपने बयान से दर्ज कराया है केस

तिलैया थाना में पुलिस निरीक्षक रामनारायण ठाकुर के बयान पर केस दर्ज किया गया है. इसमें इंस्पेक्टर ने कहा है कि सुबह 11:15 बजे नियमित पेट्रोलिंग पर था. झंडा चौक से महाराणा प्रताप चौक रोड में मुख्य सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी लगाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. ऐसे में झंडा चौक पर उपस्थित सअनि जयनारायण व ट्रैफिक के जवान पिंटू कुमार दास, संजय साव, हवलदार नारायण दास को साथ में लेकर सड़क पर लगे वाहनों को आगे बढ़ाने का इशारा करते हुए जाम हटाने लगा. एक ओर जाम हटाते हुए अशोका होटल के पास तक गये. उसके बाद लौटते वक्त सड़क के पूर्व साइड में भी कुछ गाड़ियां, टेंपो खड़ी थी जो पुलिस बल को देखकर स्वत: हटाने लगे. करीब एक बजे भगवती मार्केट के सामने एक कार (JH12A 6544) सड़क पर खड़ी थी.

हमलोग वहां खड़ा होकर गाड़ी मालिक को आवाज देने लगे. करीब 20 मिनट बाद एक व्यक्ति मेरे पास आयै और बोलने लगे कि उन्हें बाजार में और काम है. 10 मिनट में गाड़ी हटा लेते हैं. तब मेरे साथ के आरक्षी ने उनसे गाड़ी हटाने और सड़क पर गाड़ी होने के कारण जाम लगने की बात कही, तब भी वे नहीं माने. मैंने उनसे गाड़ी के कागजात की मांग की, तो वे और उग्र हो गये. इसी दौरान मुझे तथा आरक्षियों को गाली देने लगे. मना करने पर आरक्षियों से उलझने लगे. इसी बीच पैंथर आरक्षी अरविंद कुमार आ गये. वे भी उन्हें शांत करने का प्रयास करने लगे, तो उक्त व्यक्ति ने अरविंद कुमार पर हाथ चला दिया, जिससे अरविंद घायल हो गया. उनके गर्दन के पास खरोंच आ गयी और खून बहने लगा. सड़क पर मामले को बढ़ता देख गश्ती वाहन को भी बुला लिया गया. गश्ती पुलिस ने उक्त व्यक्ति से नाम पूछा तो उसने अपना नाम डाॅ विरेंद्र कुमार पिता जयनारायण प्रसाद निवासी झलपो रोड बताया. उक्त व्यक्ति ने गलत तरीके से कार पार्किंग की और गैर मर्यादित व्यवहार के साथ ही पुलिस के साथ गाली गलौज व मारपीट की. साथ ही सरकारी कामकाज में बाधा डाला. इंस्पेक्टर के बयान पर मामला दर्ज हुआ है.

कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद की हुई जांच : एसपी

इधर, पुलिस अधीक्षक डाॅ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद की एसडीपीओ से जांच करायी गयी है. जांच रिपोर्ट मुझे प्राप्त हो गयी है. इसका अध्ययन कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें