झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में किराये के मकान में रहनेवाली एक तलाकशुदा महिला का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला की शिनाख्त आयूषी चावला (26) पिता-दीपक चावला के रूप में हुई है. वह मूल रूप से परसाबाद जयनगर की रहनेवाली थी. वह तिलैया में संचालित वृद्धा आश्रम की को-ऑर्डिनेटर भी थी. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची और स्थिति की जानकारी ली. मामला आत्महत्या का है या उसकी हत्या हुई है, पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस इस मामले में मृतका के कथित दोस्त अड्डी बंगला निवासी हर्ष सोनकर (पिता-ओमप्रकाश सोनकर) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि देर शाम तक घटना को लेकर मृतका के परिजनों की ओर से थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं आया था.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तिलैया पुलिस को सूचना मिली कि चित्रगुप्त नगर में विनोद मेहता के किराये के मकान में एक महिला ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है़ सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार व पुलिस की टीम वहां पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया़ घटना की सूचना पर आयुषी की मां सीमा चावला व अन्य परिजन परसाबाद से पहुंचे. मां ने आयुषी की हत्या का आरोप कथित ब्वॉयफ्रेंड पर लगाया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, यह जांच का विषय है.
रात में युवक के साथ थी महिला
2018 में घरवालों की मर्जी के खिलाफ की थी शादी, पांच साल का पुत्र है : आयुषी ने वर्ष 2018 में घरवालों की मर्जी के खिलाफ दूसरी जाति के युवक से शादी की थी़ यह उसका प्रेम विवाह था़ उसने झुमरीतिलैया में सुदर्शन यादव नामक युवक से शादी की थी़ शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ. वह करीब पांच वर्ष का है और नानी के यहां रहता है. सुदर्शन से आयुषी का तलाक करीब दो वर्ष पहले हुआ है़ परिजनों के अनुसार तलाक के बाद कुछ दिनों तक वह डिप्रेशन में थी. हाल के दिनों में वृद्धा आश्रम में को-आर्डिनेटर की नौकरी ज्वाइन करने के बाद वह ठीक से रह रही थी़ गत दिनों उसकी शादी को लेकर भी बातचीत चल रही थी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है