23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोमिया को हरा धनबाद की टीम बनी फुटबॉल विजेता

नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में धनबाद की टीम ने आजाद क्लब गोमिया को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.

मरकच्चो. विचरिया नईटांड़ खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह की ओर से आयोजित नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में धनबाद की टीम ने आजाद क्लब गोमिया को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. फाइनल की शुरुआत मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष रामधन यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख विजय सिंह, डाॅ जावेद अख्तर, राजकुमार यादव, कैलाश यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष वेदु साव ने फीता काटकर किया. धनबाद की टीम ने पहले हाफ में दो गोल कर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरे हाफ में धनबाद की टीम ने एक गोल कर खिताब अपने नाम कर लिया. गोमिया की टीम एक गोल कर पायी. विजेता टीम को 41 हजार नगद के साथ कप तथा रनर टीम को 31 हजार नकद के साथ कप देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. रेफरी प्रवीण कुमार, मो आरिफ व दामोदर प्रसाद, जबकि उद्घोषक एम चंद्रा व जितेंद्र यादव थे. मैच को सफल बनाने में पूर्व मुखिया मनिंद्र राम, मुखिया टीपन पासी, पंसस दीपक राम, पोखराज प्रसाद गुप्ता, जनार्दन यादव, कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदीप राम, सकलदेव सिंह, रोहित कुमार, नारायण दास, रामकृपाल सिंह, राजेश सिंह, संजय राम, विनय कुमार, सीताराम रजक, रामप्रसाद साव समेत दर्ज़नों लोग की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel