15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी डॉक्टर बन महिला मरीज से की छेड़छाड़, गिरफ्तार

मरीजों में भय का माहौल है,

कोडरमा बाजार . सदर अस्पताल की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए एक युवक फर्जी डॉक्टर बन कर शुक्रवार की रात को महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ करते रंगे हाथ पकड़ा गया़ सदर अस्पताल में पहली बार हुई इस तरह की घटना से एक ओर जहां मरीजों में भय का माहौल है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार की सुबह अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों की भीड़ उमड़ गयी, तो प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया़ घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएस डॉ रंजीत कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी युवक महावीर मोहल्ला निवासी मो आशिक (पिता मो नसीम अख्तर) को गिरफ्तार किया़ पूरे मामले को लेकर डीएस डॉ रंजीत कुमार ने आरोपी युवक के खिलाफ कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया है़ दर्ज मामले में डीएस ने कहा है कि आरोपी युवक 24 वर्षीय मो आशिक पिछले कई दिनों से रात के समय में फर्जी डॉक्टर बन कर तथा गले में आला लटका कर आता था और अपने आपको डॉक्टर बता कर महिला वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के प्राइवेट अंगों को टच करता था तथा छेड़छाड़ करता था़ शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे उक्त आरोपी युवक पुनः फर्जी डॉक्टर बन कर महिला वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था़ इस दौरान मरीज के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और होमगार्ड जवानों व स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित किया़ इसके बाद होमगार्ड जवान और कर्मी आरोपी युवक को पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया. बाद में घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जितवाहन उरांव थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली़ पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है़ अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की गयी है : सीएस सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार व डीएस डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपी युवक कई दिनों से रात्रि में फर्जी डॉक्टर बन कर अस्पताल में घूमता था़ महिला वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के साथ जांच के बहाने छेड़छाड़ करता था़ इसकी शिकायत मरीजों के परिजनों द्वारा किये जाने के बाद विभाग सतर्क हो गया था और पूरी चौकसी बरती जा रही थी़ मरीजों और उनके परिजनों को भी इस बाबत सूचित किया गया था कि इस तरह से यदि कोई आये, तो तत्काल इसकी सूचना दें. इसके बाद आरोपी युवक को पकड़ा गया़ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल की कमी है, अधिक गार्ड की मांग की गयी है़ जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जायेगा़ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें