18कोडपी17विजेता टीम को ट्रॉफी देते प्रखंड पदाधिकारी.
प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया
प्रखंड स्तर पर तीन दिवसीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग से अंडर 15 और बालिका वर्ग से अंडर 17 फुटबॉल मैच का आयोजन जेजे कॉलेज खेल मैदान में बुधवार को खेला गया. मैच में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. बालक वर्ग अंडर 15 फुटबॉल टूर्नामेंट कप यूएम एस मडुआटांड़ ने जीता. वहीं बालिका वर्ग अंडर 17 में कस्तूरबा कोडरमा को शिकस्त देते हुए डुमरडीहा स्कूल की टीम ने 4-0 से जीत कर खिताब पर कब्जा किया. बालिका वर्ग के दोनों टीमों के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. फुटबॉल प्रतियोगिता में मौसम ने खिलाड़ियों का साथ दिया. सभी विजेता एवं उप विजेता टीम को कप देकर हौसला बढ़ाया गया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद, बीपीओ उपेंद्र कुमार, जुलिता मिंज, बीआरपी निरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, सीआरपी निरंजन सिन्हा, अभिषेक मंडल, अमित श्रीवास्तव, शिक्षक अमित कुमार, दिनेश सिंह, जयप्रकाश, महेश कुमार, स्मृति पॉल, अर्चना सिंह, प्रवीण शर्मा, पप्पू कुमार, मो रासिद सहित कई शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है