झुमरीतिलैया. आश्रम रोड स्थित कौण्डिन्या पब्लिक स्कूल के इको क्लब के विद्यार्थियों ने छठ पर्व के अवसर पर छठ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. बच्चों ने वहां फैले प्लास्टिक, बोतलें और अन्य कचरे को इकट्ठा कर उचित स्थान पर डाला. घाट पर उपस्थित लोगों से निवेदन किया कि पूजा-पाठ के बाद स्थल को गंदा नहीं छोड़ें. विद्यालय के प्राचार्य संजय सिन्हा, एडमिन शिवानी मिश्रा, इको क्लब की मेंटर मीनू कुमार व कई गैर-शिक्षण कर्मचारी आदि शामिल थे. विद्यालय के प्राचार्य ने श्री सिन्हा ने कहा कि छठ पर्व प्रकृति, जल और सूर्य उपासना का प्रतीक है. यदि हम अपने घाटों और जलस्रोतों को स्वच्छ रखेंगे, तो यह न केवल हमारी संस्कृति की रक्षा होगी, बल्कि आनेवाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण का उपहार भी बनेगा. सीइओ विक्रांत सिंह ने विद्यार्थियों की इस पहल की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

