18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन के बिना विद्यार्थी जीवन व्यर्थ है : विजय

तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया़

कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार, विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसीमे, निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसिमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या मृदुला भगत, बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्या नीरजा, विशिष्ट अतिथि संजय अग्रवाल व निशा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया़ यह समारोह विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और उनके माता पिता व शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया था. मौके पर एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार ने कहा कि अनुशासन के बिना विद्यार्थी जीवन व्यर्थ है़ बदलती परिस्थिति में विद्यार्थियों को अधिक एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य को पहचान कर आगे बढ़ना होगा़ ऐसे कार्यक्रम विद्यालय की अनुपम विशिष्टता को दर्शाता है़ निदेशक अविनाश सेठ और मनीष कपसिमे ने कहा कि परिश्रम के सामने सफलता हाथ जोड़े खड़ी रहती है. विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा़ इस दौरान प्रकृति सिंह, आण्वी मोदी और आदया यदुवंशी ने अपने नृत्य से सभी का मनोरंजन किया. इसके अलावा अराध्या, सलोनी, रितु, श्वेता, खुशी, रितुल, अंतरा, अंशिका, खुशबू, अवंतिका, ओमैयसा परिधि ने गोमाता के जीवन पर आधारित में नृत्य पेश किया. वहीं साक्षी एवं ग्रुप ने योगा का प्रदर्शन किया. समूह गान में इशिका एवं ग्रुप और विदूषी एवं ग्रुप ने अंग्रेजी गीत से सभी को विभोर कर दिया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद राशि व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया़

टॉपर हुए सम्मानित

जिला टॉपर की श्रेणी में महविश अयमान, स्कूल टॉपर की श्रेणी में वर्ग बारहवीं की सिद्धि वर्णवाल, वर्ग दशम के जय प्रकाश, शौर्य तरवे, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जय प्रकाश और महविश अयमान को दिया गया़ मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट्स की श्रेणी में वर्ग प्रथम से आदया, वर्ग पंचम ठाकुर चैतन्या, वर्ग सप्तम अतिशय जैन, वर्ग अष्टम आभाष कुमार, वर्ग ग्यारहवीं विज्ञान एमडी आरिफ, वर्ग ग्यारहवीं कॉमर्स खुशी जैन, बेस्ट सीसीए परफॉर्मर में वर्ग प्रथम की दृश्या, वर्ग पंचम की सौम्या, वर्ग सप्तम की अतिशय तथा वर्ग नवम की कुमारी खुशी रही. वहीं बेस्ट मॉनिटर की श्रेणी में वर्ग द्वितीय से अविनाश, वर्ग पंचम लक्ष्मी, वर्ग सप्तम आरुषि, वर्ग नवम अर्पण, वर्ग ग्यारहवीं विज्ञान संकाय बिश्वयान और वर्ग ग्यारहवीं कॉमर्स से कृष्णा कौशिक को सम्मानित किया गया़ बेस्ट हाउस कैप्टन की श्रेणी में वर्ग दशम के आशीष रंजन को सम्मानित किया गया़ वर्ग दशम के विषयवार टॉपर श्रेष्ठ, आस्था, कुशल, प्रिया ,एलिजा, सागर, हर्ष, सौरव, आशीर्वाद, शौर्य, स्वाति, जय प्रकाश, अनिरुद्ध ,कुशल तो वहीं वर्ग बारहवीं के विषयवार टॉपर अदिति, अभिक, महविश, रीतू अभिक, संगम, सिद्धि श्रद्धा, सोनम अंजलि, रीतू, ज्योति, रिया, नंदनी, भूमि और कृष्णा अग्रवाल को सम्मानित किया गया़ अपने वर्ग में अव्वल स्थान पाने वालों में वर्ग षष्ठी से तनीषा, भूमिका, शौर्य, दिव्यांजलि, और अनमोल कुमार को सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम का संचालन श्रेया, शीतल व मनीषा चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास, संजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें