मरकच्चो. डगरनवा के कानिकेंद गांव में रविवार को लगने वाले विशेष शिविर को लेकर उप विकास आयुक्त रवि जैन ने शनिवार को कानिकेंद गांव का दौरा किया. इस क्रम में मरकच्चो बीडीओ हुलास महतो व डोमचांच बीडीओ भोला पांडेय भी उनके साथ थे. इस दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया. उल्लेखनीय है कि डोमचांच प्रखंड की धरगांव व फूलवरिया पंचायत के कई गांव से 20 से 25 परिवार कानिकेंद गांव में आकर बस गये हैं. उनकी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए रविवार को कानिकेंद गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, ताकि उक्त गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके. मौके पर एई चितरंजन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

