13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्याम मित्र मंडल का 11वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया

बाबा की कृपा जिस पे हो जाये मौज उड़ाये मौज उड़ाये..

झुमरीतिलैया. श्री श्याम मित्र मंडल का 11वां वर्षिक महोत्सव शिव वाटिका में मनाया गया़ इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया. पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य अनिल मिश्रा ने करायी. यजमान की भूमिका में मनीष वैश्खियार, श्वेता वैश्खियार शामिल हुए़ गणेश वंदना गिरधारी सोमानी ने प्रस्तुत किया़ कोलकाता के गायक विवेक शर्मा ने सांवरिया किसने सजाया तुमको बड़ा प्यारा लागे…बाबा की कृपा जिस पे हो जाये मौज उड़ाये मौज उड़ाये…कन्हैया तो हमारा साथी है गरीबों का सहारा है….ऐसी मस्ती कहां मिलेगी श्याम नाम रस पी ले…. आ गया सारी दुनियादारी छोड़ कर लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पर… आदर्श दधीच ने वो बासुरी वाले लीले घोड़े वाले मेरा दिल करता है… किस्मत वालों को मिलता है सच्चा दरबार…जैसे भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में बाबा का शृंगार विष्णु खटोर, शोभा खटोर, उपेंद्र वर्मा की ओर से कराया गया़ मौके पर संरक्षक श्याम सुंदर सिंघानिया, प्रदीप खाटूवाला, संयोजक बिमल पचीसिया, सह संयोजक रमेश कंदोई और संचालक गिरधारी सोमनी ने कहा कि मित्र मंडल श्याम की भक्ति का अलख 2007 में 30-32 सदस्यों से शुरू हुआ, जिसमें आज कई लोग शामिल हो गये हैं. इधर शीश नवाने के लिए सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन के अलावा नगर की धार्मिक संगठन श्याम शरण में आजा रे, श्री हनुमान संकीर्तन मंडल, श्री राम संकीर्तन मंडल,ओम संकीर्तन मंडल, श्री श्याम निशान महिला मंडल, रोटरी क्लब, सेवा भारती, प्रेरणा शाखा, मारवाड़ी युवा मंच, आइएमए, कोडरमा गौशाला समिति, हेल्थ क्लब के अलावा आसनसोल, रानीगंज, चिरकुंडा, धनबाद, हजारीबाग रोड, रामगढ़ कैंट, हजारीबाग, गुमला, गिरिडीह, रांची आदि जगहों से श्याम भक्त पहुंचे़ कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमित गुप्ता, बृजमोहन खटोर, बिनोद पिलानिया, विवेक सहल, राजेन्द्र वर्मा, संजय सूद, विकास वैश्खियार, दीपेश जेठवा, मनोज जोशी, प्रवीण पटेल, अनिल लखपतिया, रंजीत चौधरी, गणेश मजूमदार, पंकज तरवे, राजू शर्मा, सुरेश पचीसिया, संजय खेमानी, रंजीत श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, राजा चौरसिया, मनोज लड्ढ़ा, आशीष कुमार, ज्योतिष कुमार, रवि रत्ती आदि का योगदान सराहनीय रहा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें