कोडरमा. राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे राज्य व्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में जागरूकता से संबंधित पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन के साथ गांवों एवं मुहल्लों का भ्रमण किया. आमलोगों को नशे की लत से होनेवाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी. बच्चों ने नारों और संवाद के माध्यम से संदेश दिया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज के लिए घातक है. आयोजन में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है