मरकच्चो. आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो के देवीपुर पंचायत के राजकीयकृत मवि में एसोसिएशन फॉर वॉलंट्री एक्शन के सहयोग से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत बीडीओ हुलास महतो, बीइइओ जगरनाथ प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर की. बीडीओ ने कहा कि सभी बच्चों का विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव के लिए यह अभियान शुरू हुआ है. बीइइओ ने कहा कि जो बच्चे विद्यालय में नामांकित होंगे सत्र के बीच में उनका ड्रॉप आउट नहीं हो, इसकी निगरानी की जायेगी. मुखिया बेदु साव ने कहा कि शिक्षा से कोई बच्चे वंचित न रहे. एसोसिएशन के जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि सुरक्षित बाल ग्राम कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय को जागरूक करना है. मौके पर बीपीओ प्रभु देव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

