: अतिथियों ने बच्चों को करियर से संबंधित दी जानकारी : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने सबका मन मोहा कोडरमा. आरपीवाई ग्लोबल स्कूल चाराडीह का वार्षिक महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि डीसी ऋतुराज, विशिष्ट अतिथि एसपी अनुदीप सिंह, डीईओ अविनाश राम, डीएसई अजय कुमार, डीएसपी दिवाकर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ रेखा रानी व अन्य मौजूद थे.इस दौरान अतिथियों ने करियर काउंसलिंग सत्र में शामिल होकर स्कूली बच्चों व अभिभावकों का मार्गदर्शन किया. प्रश्नोत्तरी सत्र में अतिथियों ने सरल और प्रेरणादायक उत्तर देकर उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्र-छात्राओं ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया. विभिन्न राज्यों की झांकियों के माध्यम से बच्चों ने विविधता में एकता का संदेश दिया. छोटे बच्चों ने भारतीय सिनेमा के विभिन्न स्वरूपों को नृत्य और अभिनय के माध्यम से जीवंत कर दिया. भारतीय लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया. साथ ही भारतीय त्योहारों का समागम, नव विकसित भारत की झलक और सरोजिनी नायडू बाजार की सजीव प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. विद्यालय की ओर से निदेशक मयंक कुमार यादव, प्रधानाचार्या अर्चना अधिकारी, उप प्रधानाचार्य रोहन कुमार लाहा व शिक्षकों ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर रामकृष्ण कुमार, सनत कुमार दा, सुरेश प्रसाद, अविनाश सेठ, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, अनूप जोशी, नितेश चंद्रवंशी, राजकुमार यादव, राजू यादव, अर्जुन यादव, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव प्रमुख, किरण कुमारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

