रोटरी क्लब असेंबली का आयोजन किया गया. 25कोडपी5 मुख्य अतिथि को मोमेंटो देते रोटेरियन. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. रोटरी कोडरमा के नये सत्र 25- 26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा की अध्यक्षता में रामेश्वरम होटल सभागार में रोटरी क्लब असेंबली का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर जॉन 9 रोटेरियन नवीन सिन्हा नवादा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉन 8 की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा थी. सर्वप्रथम राष्ट्रगान से सभा की शुरुआत हुई, नए सत्र के अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. नवादा से आये मुख्य अतिथि नवीन सिन्हा को पुष्प गुच्छ भेंट किया. क्लब असेंबली में सत्र 25 -26 में किए जाने वाले सेवा के कार्यों एवं बजट का विवरण सभी विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया. रोटेरियन संतोष सिन्हा ने कहा कि आने वाले नये सत्र में रोटरी कोडरमा सेवा के क्षेत्र में सभी के साथ मिलकर ऐतिहासिक कार्य करेगा. सभी विभाग के डायरेक्टर ने आने वाले सत्र की योजना रिपोर्ट को अच्छी तरह से प्रस्तुत किया है. जुलाई माह में ब्लड डोनेशन कैंप एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे का वितरण किया जायेगा. शिक्षा स्वास्थ्य खेल पर्यावरण के क्षेत्र में ज्यादा काम होंगे. मुख्य अतिथि रोटेरियन नवीन सिन्हा ने कहा कि आज प्रथम बार में रोटरी क्लब कोडरमा आया हूं, रोटरी कोडरमा की सेवा कार्यों को देखकर में अभिभूत हूं. रोटरी क्लब कोडरमा का आई हॉस्पिटल, डायलिसिस सेंटर, बाल विद्यालय, सहेली सेंटर सेवानिधि एक आदर्श है, जो जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित भावना से कार्य करता है. जॉन 8 की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए कहा कि रोटरी कोडरमा से 3250 के और क्लब को प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए. जन सेवा कार्यों में हम सभी योगदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वर्तमान सत्र के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि वर्तमान सत्र उपलब्धियां भरा रहा आने वाले सत्र में हम सभी मिलकर और अधिक से अधिक सेवा कार्य करेंगे. सेवा निधि के डायरेक्टर सुरेश जैन ने कहा कि आई हॉस्पिटल जिले का गौरव है, सेवानिधि के फंड से जरूरतमंद असाध्य रोग से पीड़ित लोगों की मदद की जाती है. पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि नए सत्र में रोटरी बुलेटिन और सौवेनियर पत्रिका पर कार्य होगा. यूथ विंग रोटरी के द्वारा जुलाई माह में फुटबॉल टूर्नामेंट, स्कूल डिबेट कंपटीशन आदि कार्य किए जायेंगे. मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह राजेंद्र मोदी एवं मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारी सचिव प्रवीण मोदी ने दिया. मौके पर परामर्शदाता के रूप में पूर्व अध्यक्ष रो. राजेंद्र मोदी, कुमार पुजारा, कैलाश चौधरी, अजय अग्रवाल, राम रतन महर्षि, पवन दारूका, कोषाध्यक्ष नवीन आर्य, वीरू यादव, धर्मेंद्र प्रसाद, अश्विनी राजगढ़िया ,एसके पाठक, यूथ विंग के सदस्य गौरव पुजारा, शैलेश दारूका, विपुल बगड़िया, मनीष गंगवाल, आशीष खेतान, वीरेंद्र यादव, इशान सेठी, पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर नवीन जैन ने भी संबोधित किया. मौके पर राहुल मोदी, सनी कुमार, आशीष छाबड़ा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है