चंदवारा. तिलैया डैम स्थित तिलेश्वर नाथ मंदिर प्रागंण में हाइडल विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक प्रमुख प्रतिनिधि विजय वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. संचालन राजकुमार पांडेय ने किया. मौके पर तिलैया डैम के विस्थापितों का हो रहे शोषण के खिलाफ लोगों को एकजुट करने पर बल दिया गया. वहीं समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद अध्यक्ष चुने गये. उपाध्यक्ष किशोर यादव, महेश प्रसाद, सचिव डिलो पासवान, सह सचिव कौशल कुमार राम, सन्नी यादव चुने गये. कोषाध्यक्ष विजय वर्णवाल, संयोजक टेकलाल यादव, सलाहकार जिप सदस्य महादेव राम, धनेश्वर ठाकुर, राजकुमार पांडेय, पुरुषोत्तम यादव चुने गये. संगठन मंत्री अनिल कुमार वर्णवाल, राजेंद्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी उमेश चंद्रवंशी, राजेश प्रसाद, कार्यालय मंत्री रामचंद्र यादव, सहदेव राम चुने गये. मौके पर रघुवीर कुमार, मानसरोवर ठाकुर, अर्जुन यादव, शिवशंकर यादव, सुमित कुमार वर्मा, त्रिलोकी महतो, दिलीप वर्मा, भुवनेश्वर राम, सुरेंद्र कुमार, संतोष राम, विनोद मोदी, अनिल कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे. समिति की अगली बैठक में डीवीसी के खिलाफ आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है