12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनायी

विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कोडरमा . डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में नेशनल मैथमेटिक्स डे के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्राचार्य ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने ऐसे सूत्र और सिद्धांत दिये, जो आज भी पूरे विश्व में पढ़ाये जाते हैं. उनकी असाधारण प्रतिभा यह सिद्ध करती है कि सच्ची लगन, कठिन परिश्रम और जुनून से कोई भी व्यक्ति सीमाओं को पार कर सकता है. वहीं विद्यार्थियों ने गणित प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रदर्शनी, गणितीय मॉडल निर्माण और मानसिक गणना के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि गणित हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान नायसा एवं समूह ने गीत प्रस्तुत किया. आरोही गुप्ता, कुमुद कुमार, संजना कुमारी, अंजली गुप्ता ने हिंदी एवं अंग्रेजी में कविता-पाठ किया. शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता एवं गणित शिक्षक उपदेश कुमार ने विद्यार्थियों को गणित के प्रति जागरूक किया. श्रेयशी ने छात्रों से गणित से संबंधित रोचक प्रश्न पूछे. कार्यक्रम को सफल बनाने गणित विभाग के शिक्षकों मोहम्मद अली, लक्ष्मी गुप्ता, उपदेश कुमार, कामेश्वर कुमार, वीना कुमारी, पवन कुमार, राजन मिश्रा, विदिशा का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel