7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ने सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा द्वारा प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में पहाड़पुर-टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गांव खेरु बिगहा में जागरूकता अभियान चलाया गया.

झुमरीतिलैया. रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा द्वारा प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में पहाड़पुर-टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गांव खेरु बिगहा में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थानीय वार्ड सदस्य और ग्रामीणों को रेलवे से जुड़े विभिन्न अपराधों और उनके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक के किनारे मवेशी नहीं ले जाने की सख्त हिदायत दी गयी. यह निर्देश स्पीड ट्रायल के दौरान 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेनों के मद्देनजर दिया गया है, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके. अधिकारियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव जैसी घटनाओं की रोकथाम पर जोर दिया और ग्रामीणों से अनुरोध किया कि इस तरह की घटनाओं में शामिल न हों. इसके अलावा, एसीपी (अचानक चेन पुलिंग), टीओपीबी (ट्रेन ऑपरेशन बाधा पहुंचाना), जहरखुरानी, रन ओवर, अवैध ट्रेस पासिंग और मालगाड़ी में चोरी जैसे अपराधों के कानूनी परिणामों के बारे में भी जानकारी दी गयी. रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रेल संपत्ति की चोरी, सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ और कोयला चोरी जैसे अपराध गंभीर दंडनीय हैं. ग्रामीणों को बताया गया कि ऐसी गतिविधियों में शामिल पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में आरपीएफ के जितेंद्र कुमार और उनकी टीम ने ग्रामीणों को कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी. ग्रामीणों ने रेलवे नियमों का पालन करने और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel