41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ धरना

जिले के निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी व सीबीएसइ के नियमों का उल्लंघन किये के खिलाफ अभिभावक संघ कोडरमा ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोडरमा. जिले के निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी व सीबीएसइ के नियमों का उल्लंघन किये के खिलाफ अभिभावक संघ कोडरमा ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया. अध्यक्षता रमेश प्रजापति व संचालन अली हैदर बंटी ने किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष संजय साजन ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा हर साल किताबें बदलकर कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर कमीशनखोरी की जाती है़ वहीं विभिन्न शुल्क की जबरन वसूली होती है, जिससे अभिभावक परेशान हैं. इन मामलों को लेकर जिला प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि स्कूलों में अवैध शुल्क जैसे री-एडमिशन, विद्यालय रख-रखाव शुल्क और अन्य मनमाने शुल्क वसूलने पर रोक लगायी जाये. वहीं सचिव भानू प्रताप सिंह ने कहा कि हर साल नयी किताबें थोपने की परंपरा बंद हो. उन्होंने कहा कि निजी स्कूल किताब विक्रेताओं से मिलीभगत कर मोटा कमीशन लेते हैं और हर साल किताबें बदल देते हैं, जिससे अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है़ उन्होंने स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों को अनिवार्य करने की मांग की़ सभा को संरक्षक नरेंद्र सिंह चंदेल, असीम सरकार, संजय पासवान, अजय कृष्ण आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्कूलों के द्वारा चलाई जा रही बसों की सुरक्षा पर भी जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को ठूंसकर बैठाने की प्रथा पर रोक लगे़ खराब व अनफिट वाहनों का इस्तेमाल बंद हो, फीस भुगतान में पारदर्शिता, बकाया फीस के नाम पर बच्चों को प्रताड़ित करने पर रोक लगे़ साथ ही ऑनलाइन फीस पर अतिरिक्त जीएसटी वसूली बंद हो़ संघ ने सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के स्कूलों में एनसीइआरटी की किताबें पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य करने की मांग की़ इसके अलावा उपायुक्त की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन करने और उसमें अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की मांग रखी गयी. धरना को दीपक कुमार, अंकित यादव, सिकंदर कुमार, मुकेश कुमार रजक, पंकज कुमार, राकेश छाबड़ा, दीपक कुमार, राकेश सिंह, अनिल कुमार व अन्य ने संबोधित किया. धरना के बाद एक ज्ञापन डीसी के नाम अपर समाहर्ता पूनम कुजूर को सौंपा गया़ मौके पर मो. इमरान, संतोष सिंह, दीपक कुमार सौरभ कुमार, मंटू कुमार व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel