झुमरीतिलैया. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवम प्रांतीय अधिवेशन अन्वेषण का आयोजन स्टील सिटी सुरभि शाखा के आतिथ्य में जमशेदपुर में किया गया. अधिवेशन में पूरे राज्य की शाखाओं ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित करना और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था. अधिवेशन में झुमरीतिलैया प्रेरणा शाखा ने अपनी सामाजिक सेवाओं और उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया. शाखा ने श्रेष्ठ शाखा का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया, अधिवेशन में झुमरीतिलैया प्रेरणा शाखा की प्रमुख पदाधिकारियों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया, जिसमें सहायक मंत्री श्रेया केडिया, अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव शीतल पोद्दार शामिल हैं. शाखा को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान का पुरस्कार प्रदान किया गया. शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि यह सभी पुरस्कार पूरे टीम वर्क का नतीजा है. हमारा उद्देश्य सिर्फ पुरस्कार जीतना नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना और सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाना है. सचिव शीतल पोद्दार ने बताया कि प्रेरणा शाखा का प्रत्येक सदस्य समाज सुधार की दिशा में अपना योगदान देने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह शाखा महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए ऐसे ही कार्य करती रहेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है