झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा की ओर से उड़ान प्रतिभा का उत्साहवर्धन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 10वीं व 12वीं के सफल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. श्री अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अतुल सिंघल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव संजीव खेतान, समाजसेवी संजीव अग्रवाल, जैन विद्यालय के निदेशक सुनील छाबड़ा, अग्रवाल समाज के कार्यकारिणी सदस्य अरविंद चौधरी व मायुम मंडल की सहायक मंत्री श्रेया केडिया उपस्थित थीं. मुख्य अतिथि अतुल सिंघल ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. छात्रों को अपनी रुचि के क्षेत्र में मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. सुनील छाबड़ा ने कहा कि शिक्षा जीवन का अमूल्य धरोहर है. कैलाश चौधरी ने कहा कि शिक्षा का जीवन में विशेष महत्व है. इस दौरान दसवीं की मेघा चौधरी, संस्कृति जैन, कनिष्क जैन, नंदिनी केडिया व 12वीं के नमन अग्रवाल, संस्कार जैन, कार्तिक जैन, खुशी जैन, पलक हिसारिया, प्रियांशु केडिया, रिया शर्मा को सम्मानित किया गया. समारोह में आकाश योगा क्लासेस के निदेशक आकाश सेठ के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने योग प्रस्तुत किये. मंच संचालन नेहा बजाज व धन्यवाद ज्ञापन सचिव आकृति चौधरी ने किया. मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, उपाध्यक्ष प्रगति चौधरी, सह सचिव प्रिया अग्रवाल, सदस्य नेहा हिसारिया, सुनीता गुटगुटिया दीपा गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, अनीता अग्रवाल के अलावा अभिभावक प्रदीप हिसारिया, नेहा हिसारिया, बबीता अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अशोक चौधरी, नीलम चौधरी, अभिषेक जैन, प्रतिभा जैन, मनोज जैन, खुशबू जैन, अजय जैन, शालु जैन, रश्मि जैन, सुमित जैन, कमल शर्मा, संगीता शर्मा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है