क्या करें किसान, कृषि विशेषज्ञों ने दी सलाह राजेश सिंह जयनगर. 25 मई से रोहणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ ही किसानों की दिनचर्या बदल गयी है और उनका काम बढ़ गया है. किसान माैनसून व बारिश को देखते हुए धान का बिचड़ा लगाने की तैयारी में लग गये हैं. खरीफ फसल को लेकर किसान सक्रिय हो गये हैं, मौसम भी काफी अनुकूल चल रहा है, हालांकि उन्हें भारी बारिश का इंतजार है. मौसम की नमी के कारण अब खेतों की जुताई आसान हो गयी है. मौसम के बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट आया है. खेतों में नमी देख किसानों के चेहरे पर रौनक लौट रही है. ऐसे में किसानों को क्या और कैसे करना चाहिए, इसे लेकर कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को कई टिप्स दिये हैं. वर्षा के पूर्व खेतों की मेड़बंदी करें : रूपेश कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर कोडरमा के एग्रोफोरेस्टी ऑफिसर रूपेश रंजन ने मॉनसून को देखते हुए किसानों को कुछ सलाह दी है. बताया कि अभी के समय में खेतों की गहरी जुताई करें और कुछ समय के लिए खेत को खुला छोड़ दें, ताकि जमीन के अंदर के कीड़े-मकौड़े धूप में मर जायें. उन्होंने कहा कि खेतों की गहरी जुताई फायदमेंद है. बारिश के पहले खेतों में मेड़बंदी जरूर करें, ताकि खेत की मिट्टी न बहे और खेत बारिश का पानी सोख ले. उन्होंने बताया कि धान की नर्सरी सस्य प्रबंधन में उन्नत सस्य क्रियाओं को अपनायें, ताकि उत्पादन बेहतर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है