18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटकलों पर विराम, खाते में भेजी गयी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कल्याण विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को मिलने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया गया है़

कोडरमा बाजार. तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कल्याण विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को मिलने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया गया है़ जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के (प्री मैट्रिक) कक्षा प्रथम से लेकर दशम वर्ग के 57,047 छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2024-25 की छात्रवृत्ति की राशि डीबीटी के मध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गयी है़ ऐसे समय में जब पूरे राज्य में मंईयां सम्मान योजना के लागू होने के बाद यह चर्चा उठी थी कि फंड के अभाव में अन्य योजना के लाभुकों को समय पर पैसा नहीं मिल पायेगा. उसे विराम लगाते हुए विभाग ने सभी लाभार्थी विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेज दी है़ जिला कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि आवंटन के अभाव में लंबित था़ विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही गत गुरुवार से छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी़ योजना के तहत एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं के खाते में कुल 1,33,200 रुपये, एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं के खाते में 2.20 करोड़ तथा ओबीसी वर्ग (अल्पसंख्यक भी शामिल) के बैंक खातों में 6.74 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि ट्रांसफर की गयी है़ छात्र-छात्राओं के खाते में कुल 8,95,33,200 रुपये ट्रांसफर किया गया है़ ज्ञात हो कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को प्रति वित्तीय वर्ष में प्रति छात्र 1500 रुपये बतौर छात्रवृत्ति दी जाती है़ वहीं छठी से आठवीं के छात्र-छात्राओं को 2500, जबकि नौंवी व दसवीं के छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष प्रति छात्र 4500 रुपये बतौर छात्रवृत्ति दी जाती है़ जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पहली से दसवीं कक्षा में कुल 57,047 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है़ प्रखंडवार बात करें तो कोडरमा प्रखंड में योजना का तहत लाभ उठाने वाले पहली से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं की संख्या 13,792 है, जबकि चंदवारा प्रखंड के स्कूलों में 8970, डोमचांच में 11027, जयनगर में 6337, मरकच्चो में 9239 और सतगांवा में 7682 छात्र-छात्राएं हैं

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब तक 448 आवेदन

इधर, प्री मैट्रिक के अलावा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं अभी तक करीब 448 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है़ प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी सह डीपीओ अनूप कुजूर ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत छात्रवृत्ति की राशि भेजना शुरू कर दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, वोकेशनल, बीएड समेत अन्य कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है़ इसमें संबंधित कॉलेज/कोर्स के फीस के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को योजना का लाभ दिया जाता है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel