झुमरीतिलैया. आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. मान्यता है कि मां दुर्गा के दस गुप्त रूपों की आराधना करने से साधक को सिद्धि, सुरक्षा, सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ज्योतिषाचार्या विनिता निशु के अनुसार गुप्त नवरात्र के दौरान दस महा विद्याओं की पूजा होती है. मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्तिका, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की स्तुति होती है. यह साधना तंत्र-मंत्र की सिद्धियों को जागृत करने के लिए की जाती है. यह काल अत्यंत रहस्यमयी और साधनाओं की दृष्टि से फलदायी होता है. उन्होंने बताया कि गुप्त नवरात्र की रातों में मां काली की साधना से न सिर्फ समस्त बाधाएं दूर होती हैं, बल्कि जीवन में स्थायी सुख-शांति का मार्ग भी प्रशस्त होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है